शब्द !
पड़कर रखना संवेदन शीलता को , नाद को
इसी तरह जारी रखना सौहार्द को संवाद को
वरना विखर जायेगे रिश्ते ,
बहक जायेगी फिजाए कश्मीर की
लुप्त हो जायेगी वाणी तुलसी की ,रहीम की
शब्द !
बन जाना सेतु और उतार देना पार
श्रीराम की सेना को पुनः एक बार
.....................
अंजुरी भर प्यार दो
शब्दसेतु में रचनाधर्मिता से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है. शब्दसेतु एक ऐसा मंच है जहाँ आप अपनी रचनाओं को प्रकाशित कर सकते हैं. यदि आपकी रचनाएँ स्तरीय हैं तो आपको अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ हेतु आमंत्रित किया जा सकता है तथा आपकी रचनाओं को प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित भी किया जा सकता है
Shabd-setu
श्री जय प्रकाश त्रिपाठी
Monday, June 9, 2008
भोजपुरी लोक
कहाँ अईसन मिठास कौनो बोलिया में
जेतना आवें हुलास भोजपुरिया में ॥
मुल्ला भी बोले , पुजारी भी बोले
नेता भी बोले , मदारी भी बोले
बोले ला लोगावां शहरिया में ॥
====================
मन रहेला उदास चली घूमी आई गावं
गावं के गवनैया डूबल डिस्कों के पानी में
कजरी हेराय गयल रैप की रवानी में
पावं के पैजनिया खींचे लम्बी -लम्बी साँस
मन रहेला उदास चली घूमी आई गावं ।
जेतना आवें हुलास भोजपुरिया में ॥
मुल्ला भी बोले , पुजारी भी बोले
नेता भी बोले , मदारी भी बोले
बोले ला लोगावां शहरिया में ॥
====================
मन रहेला उदास चली घूमी आई गावं
गावं के गवनैया डूबल डिस्कों के पानी में
कजरी हेराय गयल रैप की रवानी में
पावं के पैजनिया खींचे लम्बी -लम्बी साँस
मन रहेला उदास चली घूमी आई गावं ।
Sunday, June 1, 2008
कुछ और दोहे
जे.पी के कुछ और दोहे
कुछ मेरा कुछ आप का अगर मिले सहयोग ।
शब्दों का इक पुल बना बढे चले हम लोग ॥
संस्कार स्वाहा हुए , रिश्ते हुये शहीद ।
मर्यादा खंडित हुयी , मिट्टी हुयी पलीद ॥
गुणवत्ता गायब हुयी विज्ञापन का ज़ोर ।
माल वही बिकता यहाँ जिसका जितना शोर॥
जीवन भर की संगनी सुख - दुःख दे साथ ।
कभी न उसको छोडिये पकड़ा जिसका हाथ ॥
सुख मिलता है तभी जब , मिले सही प्रतिसाद ।
ग़लत प्रशंसा व्यक्ति को देता, है अवसाद ॥
कुछ मेरा कुछ आप का अगर मिले सहयोग ।
शब्दों का इक पुल बना बढे चले हम लोग ॥
संस्कार स्वाहा हुए , रिश्ते हुये शहीद ।
मर्यादा खंडित हुयी , मिट्टी हुयी पलीद ॥
गुणवत्ता गायब हुयी विज्ञापन का ज़ोर ।
माल वही बिकता यहाँ जिसका जितना शोर॥
जीवन भर की संगनी सुख - दुःख दे साथ ।
कभी न उसको छोडिये पकड़ा जिसका हाथ ॥
सुख मिलता है तभी जब , मिले सही प्रतिसाद ।
ग़लत प्रशंसा व्यक्ति को देता, है अवसाद ॥
Subscribe to:
Posts (Atom)