अंजुरी भर प्यार दो

शब्दसेतु में रचनाधर्मिता से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है. शब्दसेतु एक ऐसा मंच है जहाँ आप अपनी रचनाओं को प्रकाशित कर सकते हैं. यदि आपकी रचनाएँ स्तरीय हैं तो आपको अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ हेतु आमंत्रित किया जा सकता है तथा आपकी रचनाओं को प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित भी किया जा सकता है


Shabd-setu

My photo
अध्यक्षा शब्दसेतु, ४१/सतपुडा अणुशक्तिनगर मुम्बई ४०००९४

श्री जय प्रकाश त्रिपाठी

श्री जय प्रकाश त्रिपाठी

Monday, June 9, 2008

शब्द

शब्द !
पड़कर रखना संवेदन शीलता को , नाद को
इसी तरह जारी रखना सौहार्द को संवाद को
वरना विखर जायेगे रिश्ते ,
बहक जायेगी फिजाए कश्मीर की
लुप्त हो जायेगी वाणी तुलसी की ,रहीम की
शब्द !
बन जाना सेतु और उतार देना पार
श्रीराम की सेना को पुनः एक बार
.....................

भोजपुरी लोक

कहाँ अईसन मिठास कौनो बोलिया में
जेतना आवें हुलास भोजपुरिया में ॥
मुल्ला भी बोले , पुजारी भी बोले
नेता भी बोले , मदारी भी बोले
बोले ला लोगावां शहरिया में ॥
====================
मन रहेला उदास चली घूमी आई गावं
गावं के गवनैया डूबल डिस्कों के पानी में
कजरी हेराय गयल रैप की रवानी में
पावं के पैजनिया खींचे लम्बी -लम्बी साँस
मन रहेला उदास चली घूमी आई गावं ।