अंजुरी भर प्यार दो

शब्दसेतु में रचनाधर्मिता से जुड़े सभी लोगों का हार्दिक स्वागत है. शब्दसेतु एक ऐसा मंच है जहाँ आप अपनी रचनाओं को प्रकाशित कर सकते हैं. यदि आपकी रचनाएँ स्तरीय हैं तो आपको अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों में काव्य पाठ हेतु आमंत्रित किया जा सकता है तथा आपकी रचनाओं को प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित भी किया जा सकता है


Shabd-setu

My photo
अध्यक्षा शब्दसेतु, ४१/सतपुडा अणुशक्तिनगर मुम्बई ४०००९४

श्री जय प्रकाश त्रिपाठी

श्री जय प्रकाश त्रिपाठी

Sunday, May 18, 2008

अपने बारे में

मेरा जन्म उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जनपद में १९६३ में मकर संक्राति के दिन हुआ । स्कूल एवं कालेज की पढ़ाई पूरी होते ही माँ-बाप ने शादी की रस्म भी पूरीकर दी और शादी होने के बाद मैं अपने गाँव की सोंधी गंध समेटे मुम्बई आगयी । पिता जी को संगीत एवं अवधी में गीत लिखने का शौक था और उनका यह गुण मेरे अंदर रूपांतरित हो गया । संयोग से पति जोकि पेशे से वैज्ञानिक है , पहले से लेखन के क्षेत्र में प्रयासरत थे । आज उनकी गणना लोकप्रिय कवि एवं श्रेष्ठ मंच संचालक के रूप होती है । कुल मिलकर मुझे सृजन के लिए एक उपयुक्त व उर्बर परिवेश मिला । मेरे अंतस में विद्यमान संवेदना एवं अनुभूतियों की भावोर्मियाँ तरंगित होने लगी । ९० के दशक में पहली बार एक गीत लिखी -
सुधियों के धागे में स्वजनों की मोती नेह की सलाई में हर दिन पिरोती
इस रचना से मिला प्रतिसाद मेरी लेखनी के लिए अमृत तुल्य साबित हुआ । तबसे अनवरत लिखने का कार्य जारी है । मेरे काव्य गुरु प्रोफेसर नन्दलाल पाठक का यह गुरु मंत्र की हर दिन कुछ पढों, कुछ लिखों और कुछ गुनोंतुम्हारेअंदर साहित्य की आभा है एक दिन निश्चित प्रदीप्त होगी ।